आगरा: आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के चीनी का रोजा इलाके में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब करीब आधा दर्जन स्कूली छात्राओं ने एक छात्र की सरेआम पिटाई कर दी। घटना स्थल पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
जानकारी के मुताबिक, थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव की ये छात्राएं टेढ़ी बगिया स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं। वे अपने दोस्तों के साथ घूमने चीनी का रोजा पहुंची थीं। तभी उसी कोचिंग का एक छात्र वहां आ गया।
छात्र को देखते ही ग्रुप की एक छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी। उसने आरोप लगाया कि यह छात्र उससे दोस्ती का दबाव बना रहा था और इनकार करने पर ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
आरोप सुनते ही बाकी छात्राएं भड़क उठीं और सभी ने मिलकर छात्र पर टूट पड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। अचानक हुई इस मारपीट से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
फिलहाल दोनों पक्षों से पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन मामला सोशल मीडिया और इलाके में वायरल हो रहा है। कुछ लोग ब्लैकमेलिंग के आरोपों को गंभीर मानकर छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो कुछ निष्पक्ष जांच चाहते हैं।





