आगरा: जनपद के पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल के कुख्यात बीहड़ों में स्थित चौमुखा आश्रम में रविवार को बड़ी वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। 68 वर्षीय साधु पातीराम कुशवाह, जो आश्रम के चौमुखा माता मंदिर में पुजारी थे, की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव आश्रम परिसर में रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला, जिससे आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया।
मृतक के बेटे उमेश कुमार (निवासी पिनाहट आगरा रोड) ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से आश्रम में रहकर माता के मंदिर की सेवा करते थे। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पिता का शव देखकर सदमे में आ गए। शरीर पर धारदार हथियार के गहरे घाव के निशान थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पिनाहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया। आगरा से फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने साक्ष्य जुटाए, जबकि डॉग स्क्वॉड ने आसपास संदिग्धों की तलाश की:
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि हत्या लूट या व्यक्तिगत रंजिश के कारण हो सकती है, क्योंकि आश्रम सुनसान जगह पर है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और आने-जाने वालों की डिटेल्स चेक की जा रही हैं।
डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल ने कहा, “फील्ड यूनिट्स से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।” शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हर एंगल से जांच जारी है।





