फतेहाबाद/आगरा: लोगों द्वारा अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन पार्टी के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं लेकिन इससे भूखे गरीबों और बेसहारा लोगों को कोई लाभ नहीं मिलता है कस्बा के समाजसेवी सचिन सराफ ने अपने पुत्र और पुत्री के जन्मदिन पर उनकी जन्मदिन पार्टी ना मना कर एक सराहनीय पहल की उन्होंने अपने पुत्र और पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर विश्वनाथ गार्डन में इस भीषण सर्दी के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरण कर उन्हें सर्दी से राहत पहुंचाने की सराहनी पहल की गई।
उन्होंने 70 गरीबों को कंबल वितरण ही नहीं उन्हें जलपान भी कराया कंबल पाकर गरीबों ने राहत के सांस ली इस अवसर पर समाजसेवी सचिन सराफ ने कहा हम लोग बच्चों के जन्मदिन पार्टी के नाम पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं इससे गरीबों को कोई लाभ नहीं होता है इसलिए अपने पुत्र और पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों और बेसहारा जो इस भीषण सर्दी के मौसम में सर्दी से बेहाल है उन्हें कंबल वितरण कर सर्दी से बचने का कार्य किया गया उन्होंने कहा गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है इस दौरान समाजसेवी सचिन सराफ अजीत गुप्ता मुकेश गुप्ता प्रमोद भोला आलोक बछरवार आदि मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





