फतेहाबाद/आगरा: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सुबह करीब 6:50 बजे, आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन पर किलोमीटर 8+00 के पास एक ट्रेलर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर को राजपाल पुत्र ओमप्रकाश, निवासी निनवाजा, थाना अछनेरा चला रहा था। ट्रेलर में जयपुर से कानपुर के लिए नमक लदा हुआ था। चालक के साथ मोनू पुत्र बिहारी लाल, निवासी उपरोक्त, भी मौजूद था। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान ट्रेलर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया।
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश शुक्ला और नदौता चौकी प्रभारी अनुज नागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त ट्रेलर को सड़क से हटवाया गया, जिससे एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।
पुलिस एवं यूपीडा अधिकारियों ने वाहन चालकों से कोहरे के मौसम में निर्धारित गति सीमा का पालन करने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





