फतेहाबाद/आगरा: आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से आगरा जाने वाली साइट पर शुक्रवार सुबह करीब 06:35 बजे घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 14+200, आरएचएस कट डाइवर्जन पर तीन कारों के आपस में टकरा जाने से अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं।जानकारी के अनुसार, एक कार जिसे वैभव पुत्र विनोद कुमार, निवासी राजा बाजार, थाना शास्त्री नगर, पटना बिहार चला रहे थे, उनके साथ बिशम्वर नाथ सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह सवार थे। दोनों पटना से नोएडा जा रहे थे। घने कोहरे के कारण चालक को डाइवर्जन दिखाई नहीं दिया और कार टकरा गई।
इसी दौरान पीछे से आ रही टोयटा क्रूजर, जिसे प्रतीक सिंह पुत्र जयशंकर, निवासी गीता पल्ली, थाना आलमबाग, लखनऊ चला रहे थे, आगे खड़ी कार से टकरा गई। कार में अचल पुत्र मनोज कुमार, आराध्य पुत्र मनीष कुमार और हर्ष पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह सवार थे, जो लखनऊ से मनाली जा रहे थे।तभी तेज रफ्तार से पीछे से आ रही बोलेरो कार ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। बोलेरो को नीतेश चौबे पुत्र राकेश चौबे, निवासी करमेता, थाना मांडोतल, जिला जबलपुर मध्यप्रदेश चला रहे थे।
उनके साथ आनंद मिश्रा, यश दुबे, रत्नेश बर्मन और आकाश सवार थे, जो जबलपुर से ऋषिकेश जा रहे थे।टक्कर के बाद टोयटा क्रूज़र मध्य डिवाइडर पर लगे एमबीसीबी से टकराकर वहीं अटक गई, जबकि बोलेरो पलट गई। हादसा भयावह था, लेकिन सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी और चौकी प्रभारी नदौता डौकी अनुज नागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर नदौता चौकी भिजवाया गया, जिससे यातायात सुचारु कराया जा सका।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





