मुरैना/मप्र: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा देश के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओ.पी. पांडे के मार्गदर्शन में 26 दिसंबर को मॉडल स्कूल क्रमांक–1 सहित जिले के दो अन्य अशासकीय विद्यालयों में समस्त परियोजना स्तर पर वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासक श्रीमती अपूर्वा चौधरी द्वारा बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए भारत के शहीद वीरों के बलिदान एवं साहस की गाथाओं से अवगत कराया गया तथा बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए वीरता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध लेखन जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कबड्डी, रस्सीकूद, गीत, कविता स्मृति खेल (मेमोरी गेम) जैसी विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।
परियोजना अधिकारी मुरैना ग्रामीण श्रीमती निशा शंखवार ने बच्चों को बताया कि वीर बाल दिवस प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। यह दिवस बच्चों में साहस, देशभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं आत्मविश्वास को विकसित करने के उद्देश्य से समर्पित एक राष्ट्रीय उत्सव है।
उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना तथा बच्चों को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करना है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





