आगरा: जिले के एत्मादपुर क्षेत्र में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च पुलिस की रोक-टोक के कारण तनावपूर्ण स्थिति में बदल गया। सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सिंचाई, बिजली और अन्य मुद्दों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाला। मार्च बरहन रोड से तहसील मुख्यालय की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग और बुलडोजर लगाकर इसे रोक दिया।
रोके जाने से नाराज किसानों ने आगरा-बरहन मार्ग पर ही धरना शुरू कर दिया, जिससे पूरा रोड पूरी तरह जाम हो गया और आवागमन ठप पड़ गया। आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें प्रशासन तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन बिना वार्ता के अवरोध लगाने से माहौल बिगड़ गया।
स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीएम सुमित कुमार सिंह भी पहुंचे और किसानों से बातचीत कर हालात सामान्य करने की कोशिश की। समाचार लिखे जाने तक किसान धरने पर डटे थे और प्रशासन से वार्ता का इंतजार कर रहे थे।





