आगरा: किरावली मामले के बाद एक और पुलिस कार्रवाई विवादों में घिर गई है। सिकंदरा थाना क्षेत्र में तैनात एक दारोगा पर बाइक सवार युवक के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। मामला राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है, जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।
पीड़ित योगेश शर्मा का आरोप है कि वह बाइक से जा रहा था, तभी गलत साइड ड्राइविंग के आरोप में दारोगा ने उसे रोका। कहासुनी बढ़ी तो दारोगा ने कथित तौर पर टेंपो में उसका सिर दे मारा, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। योगेश ने इसे अनावश्यक बल प्रयोग बताया।
घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ शांति भंग और चालान की कार्रवाई की, जिसे असल मामले को दबाने की कोशिश बताया जा रहा है। थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश नाकाम रही। मामला तूल पकड़ने पर योगेश ने राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत की, जहां केस दर्ज हो गया है। आयोग से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
योगेश ने कहा कि यदि पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज करती, तो वह कोर्ट जाएंगे और अपनी लड़ाई अंत तक लड़ेंगे।
यह घटना पुलिस की कार्यशैली, जवाबदेही और नागरिकों के मानवाधिकारों पर बड़े सवाल उठा रही है। सभी की नजरें आयोग की जांच पर टिकी हैं।





