आगरा: बरहन थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी राम बक्श में चाऊमीन की दुकान पर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक हो गया। कहासुनी पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान संचालक बिन्द्र और उसके भाई से किसी बात पर बहस शुरू हुई। आरोप है कि सुनील उर्फ काका ने गुस्से में तमंचा निकाला और दोनों पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली लगने से दोनों बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
सूचना पर बरहन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। देर रात मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई में आरोपी सुनील उर्फ काका को 12 बोर तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह घटना छोटे विवादों के बड़े अपराध में बदलने की बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल उठाती है। ग्रामीणों में दहशत है, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से स्थिति अब सामान्य हो रही है।





