फतेहाबाद/आगरा: उपजिलाधिकारी स्वाति शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने बूथ संख्या 47 हिरनेर, बूथ संख्या 48 नगला भिक्की तथा बूथ संख्या 165 बडोवरा कला का निरीक्षण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
एसडीएम ने विशेष रूप से विवाहित महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि जिन बहुओं का नाम उनके पीहर की मतदाता सूची में दर्ज है, वे अपने माता-पिता से वर्ष 2003 की मतदाता सूची की भाग संख्या, विधानसभा क्षेत्र तथा क्रमांक संख्या अवश्य मंगवाएं, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में शामिल बना रह सके।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गांव से स्थायी रूप से बाहर चले गए मतदाताओं की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि ऐसे मतदाताओं की सही जानकारी प्रशासन को दें, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके।
एसडीएम स्वाति शर्मा ने बताया कि एसआइआर अभियान का उद्देश्य पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना तथा स्थानांतरित अथवा अपात्र मतदाताओं के नाम हटाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना है। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी सहित संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को मतदाता सूची से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की।
- रिपोर्ट सुशील गुप्ता





