फतेहाबाद/आगरा: जिले में यूरिया की कालाबाजारी के बीच सरकारी केंद्रों पर इसकी बिक्री निर्धारित दरों पर जारी है। इसी क्रम में फतेहाबाद के इफको बाजार केंद्र बाजिदपुर पर यूरिया खरीदने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। किसान सुबह से ही केंद्र पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, खुले बाजार में यूरिया की कालाबाजारी की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसे में सरकारी खरीद केंद्रों पर यूरिया 266.50 रुपये प्रति बैग की सरकारी दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। बड़ी संख्या में किसान इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए थे।
इफको बाजार केंद्र के प्रभारी विकास यादव ने बताया कि उनके पास यूरिया के 1024 बैग का स्टॉक उपलब्ध है। दोपहर 2 बजे तक 400 बैग का वितरण किया जा चुका था। उन्होंने बताया कि प्रति पांच बीघा जमीन पर दो बैग यूरिया का वितरण किया जा रहा है, जिससे किसानों को राहत मिल रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





