मथुरा में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 123 वीं जयंती मंगलवार को बड़ी धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल रालोद के वरिष्ठ कार्यकर्ता आगाज खान व तुषार यादव रौनक दीपक शर्मा अजीत चौधरी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और विधि विधान से हवन यज्ञ किया ।कार्यक्रम का नेतृत्व रालोद आगाज खान ने किया। आगाज खान ने चौधरी चरण सिंह के आदर्शों सिद्धांतों और किसान हितैषी विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया ।आगाज खान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों मजदूरों और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए समर्पित किया उनका योगदान आज भी प्रासंगिक है और युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।किसानों की आवाज को देश की राजनीति के केंद्र तक पहुंचाने में चौधरी चरण सिंह की भूमिका ऐतिहासिक रही है ।राष्ट्रीय लोकदल चौधरी चरण सिंह के बताए मार्ग पर चलकर किसानों युवाओं और आमजन के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।






