बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अधिवेशन और पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से आरम्भ हुई। प्रेस क्लब सभागार में पर्यवेक्षक मार्कण्डेय राय, देेवेन्द्र यादव और वृजेन्द्र मिश्र की देख रेख में विभिन्न पदों के लिये कुल 52 पर्चे खरीदे गये। अध्यक्ष पद पर 2, उपाध्यक्ष 17, प्रवक्ता 2, उप मंत्री 2, संगठन मंत्री 16, एकाउन्टेन्ट 1, आडीटर 1, मंत्री 1, कोषाध्यक्ष 1, संयुक्त मंत्री 1 सहित सभी पदों पर नामांकन किया गया। नामांकन 26 दिसम्बर को दिन में 11 बजे तक होगा और उसी दिन बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित अधिवेशन में प्रत्याशियों का चुनाव सम्पन्न होगा। पद से अधिक नामांकन के कारण अध्यक्ष समेत अनेक पदों पर मतदान के आसार है।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि अधिवेशन में नव निर्वाचित अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। उनका स्वागत घघौवा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक किया जायेगा। अधिवेशन में सांसद जगदम्बिका पाल, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल के साथ ही अनेक विशिष्ट जन हिस्सा लेंगे।
पर्चो की बिक्री और नामांकन के दौरान राघवेन्द्र प्रताप सिंह, महेश कुमार, अभय सिंह यादव, इन्द्रसेन मिश्र, राजकुमार सिंह, शशिकान्त दूबे, सतीश शंकर शुक्ल, सन्तोष शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, रामपाल वर्मा, त्रिलोकीनाथ, ओम प्रकाश पाण्डेय, रीता शुक्ला, सरिता पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, शैल कुमार शुक्ल, विजय प्रकाश वर्मा, सुनील पाण्डेय, नरेन्द्र पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, दिनेश वर्मा, नरेन्द्र दूबे, विकास पाण्डेय, योगेश्वर शुक्ल, राम प्रकाश शुक्ल, प्रभाकर शुक्ल, स्कन्द मिश्र, मारूफ खान, प्रणव मिश्र के साथ ही अनेक शिक्षक और प्रत्याशी शामिल रहे।





