फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशासनिक) प्रोफेसर अरुणा त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का ध्रुव तारा बताया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. वंदना शर्मा ने वाजपेयी जी को विकास पुरुष बताते हुए उनके सुशासन पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजशास्त्र विभाग के नवीन कुमार ने कहा कि वाजपेयी जी अपने नाम के अनुरूप ही एक अटल राजनेता थे, जिन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने उस समय का भी जिक्र किया जब उनकी सरकार केवल एक वोट से गिर गई थी।
सुशासन का महत्व” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एम.ए.-तृतीय सेमेस्टर की सुजाता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर के अवधेश द्वितीय और बी.एस-सी.-प्रथम सेमेस्टर की रितु तृतीय स्थान पर रहीं।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर के अवधेश ने प्रथम स्थान हासिल किया। बी.एस-सी.-पंचम सेमेस्टर की खुशी द्वितीय और बी.ए.-पंचम सेमेस्टर की नीतिका तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर डॉ. धनवंती चंचल, डॉ. नेत्रपाल सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. तेजेन्द्र सिंह यादव, डॉ. बेदप्रकाश सिंह, डॉ. आलोक कटारा, डॉ. ब्रिजेन्द्र कुमार, डॉ. राजधारी यादव, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





