आगरा। संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के नेतृत्व में चतुर्थ सांसद खेल महोत्सव–2025 के अंतर्गत आयोजित सांसद क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ क्रिकेट ट्रॉफी के अनावरण के साथ रेलवे खेल स्टेडियम, आगरा कैंट में पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक सशक्त पहल है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में खेरागढ़ एवं शमशाबाद की टीमों ने मैदान पर उतरते ही आक्रामक और अनुशासित खेल का शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजी, सशक्त बल्लेबाजी और चुस्त फील्डिंग ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हर चौके-छक्के पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र को खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनाया जाएगा।
क्रिकेट टूर्नामेंट युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और भविष्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करने की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद खेल स्पर्धा 2025 की टी-शर्ट का विमोचन भी सांसद श्री चाहर द्वारा किया गया।
*मैच का संक्षिप्त विवरण*
*पहला मुकाबला*

रामजीलाल बाबा क्रिकेट क्लब एवं शुभ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। रामजीलाल बाबा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 64 रन बनाए, जिसमें विनोद ने 14 रन का योगदान दिया। शुभ क्रिकेट क्लब की ओर से मॉरिस और सीटू ने 2–2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुभ क्रिकेट क्लब ने मात्र 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए 65 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। ध्रुव तोमर ने 21 गेंदों में शानदार 50 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित हुए। उन्हें यह पुरस्कार भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह रावत द्वारा प्रदान किया गया।
*दूसरा मुकाबला*
विराट वॉरियर्स और शौर्य स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शौर्य स्ट्राइकर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। गौरव बघेल ने 29 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट वॉरियर्स ने 4 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। गौरव कर्दम ने 74 रन की शानदार पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता, जो उन्हें अनिल चाहर द्वारा प्रदान किया गया।
मैच के अंपायर सुरेंद्र सिंह एवं रवि कसाना रहे, जबकि ऑनलाइन स्कोरिंग की जिम्मेदारी कौशल शर्मा ने निभाई।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य सतेंद्र यादव, योगेश उपाध्याय, राजेंद्र जलाल, जितेंद्र बघेल, धीरज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – दिलशाद समीर





