मुरैना/मप्र। काकोरी कांड के महानायक और स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 98वीं पुण्यतिथि पर चम्बल अंचल की धरती ने एक बार फिर उनके बलिदान को नमन किया। पोरसा विकासखंड के ग्राम बरबाई में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया, जहां चम्बल क्षेत्र की यह वीर भूमि उनके पैतृक संबंधों से जुड़ी होने का गौरवपूर्ण इतिहास रखती है।

बलिदान की अमर गाथा: अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिलाने वाले क्रांतिकारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी दी गई थी। उनके पैतृक गांव बरबाई का मुरैना जिले से जुड़ाव पूरे चम्बल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। हमें उनके त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
श्री तोमर ने आगे कहा कि क्रांतिकारियों का एकमात्र संकल्प था—ब्रिटिश साम्राज्य की जड़ें उखाड़ फेंकना। पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां और रोशन सिंह ने मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर पूरे राष्ट्र को जागृत किया। उनका बलिदान युगों तक प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा और राष्ट्र उनके इस ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता।
उन्होंने जीवन की दर्शनशास्त्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन्म और मृत्यु अनिवार्य हैं, लेकिन जीवन ऐसा जिया जाए कि मृत्यु उत्सव बन जाए। पंडित बिस्मिल का जीवन और बलिदान इसी आदर्श का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अविस्मरणीय है और चम्बल की यह पावन भूमि उनके वीर सपूत होने पर गर्व करती है।
स्वस्थ परंपरा का आह्वान: मशाल यात्रा और स्मृति संरक्षण
विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रनायकों के सम्मान में ऐसे आयोजनों को स्वस्थ परंपरा बताते हुए इन्हें निरंतर जारी रखने की अपील की। उन्होंने प्रतिवर्ष शहादत दिवस पर ग्राम बरबाई तक निकाली जाने वाली मशाल यात्रा का विशेष उल्लेख किया और कहा कि श्री रामनरेश सिकरवार एवं उनकी टीम के इस प्रयास में सभी को सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। यह क्षेत्र सदैव वीरता और शौर्य की परंपरा का गवाह रहा है।

इस अवसर पर श्री तोमर ने 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित बिस्मिल पार्क की बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को शहीद के सपनों को साकार करने का संकल्प लेकर इस परिसर को और अधिक भव्य एवं आकर्षक बनाना चाहिए।
विकास की प्रतिबद्धता: क्षेत्रीय सुविधाओं का विस्तार
विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री तोमर ने कहा कि आगरा-ग्वालियर हाइवे पर सिकरौदा नहर से उसैदघाट तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण के लिए वे पूर्ण प्रयास करेंगे, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले विधानसभा सत्र में मुरैना जिले की सड़कों के लिए 860 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
सांसद की भावुक नमन: चम्बल की मिट्टी से जुड़ा गौरव
कार्यक्रम में मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने भी अमर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की जड़ें इसी चम्बल की मिट्टी से जुड़ी होना मुरैना जिले के लिए असीम गर्व की बात है। हम सभी इस पावन भूमि के निवासी हैं—यह हमारे लिए अपार सम्मान का विषय है।
समारोह में समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव, पूर्व विधायक श्री सत्यप्रकाश सखवार, सरपंच श्री रामनरेश सिकरवार सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल शहीद की स्मृति को जीवंत रखने का माध्यम बना, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ने का संदेश भी लेकर आया। चम्बल की यह धरती हमेशा स्वतंत्रता के दीवानों की प्रेरणा बनी रहेगी।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





