फतेहाबाद/आगरा: गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) औनू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र जसावत के नेतृत्व में किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायत को लेकर एसडीएम स्वाति शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने बताया कि साधन सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है। वहीं, जिन दुकानों पर यूरिया खाद मौजूद है, वहां कालाबाजारी की जा रही है। जब किसान दुकानों पर खाद लेने जाते हैं तो उन्हें खाद नहीं मिल पाती। उन्होंने समस्या के निदान की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में ठा यशपाल सिंह रघुवंशी, एवरन सिंह, प्रेमवीर सिंह, संदीप सिंह और विश्वनाथ प्रताप सिंह शामिल रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





