फतेहाबाद/आगरा: गुरुवार दोपहर कुडौल से कच्छपुरा जाते समय एक कार ने सामने से टक्कर मार देने से घोड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तथा तांगा और कार चालक दोनों घायल हो गए।
ग्राम गुढा डौकी निवासी सत्य प्रकाश पुत्र रमेश चंद्र, जो कि गुरुवार दोपहर घोड़ा तांगा में खाद लोड करके कुडौल से कच्छपुरा की ओर जा रहे थे, तभी भूदेवी कोल्ड कुंडोल के पास सामने से आ रही एक कार ने सामने से उनके तांगे को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तांगा चालक सत्य प्रकाश और कार चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के दौरान, तांगे के घोड़ा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी सुनीत शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए आगरा भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





