आगरा: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक विदेशी पर्यटक के बैग से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। डेनमार्क नागरिक क्रिस्टेनसन जैस्पर को तुरंत हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टेनसन जैस्पर अपने बेटे के साथ भारत घूमने आया था। दिल्ली और जयपुर के बाद आगरा पहुंचा और यहां से बेंगलुरु जाने वाला था, जहां उसका बेटा एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है। बेंगलुरु फ्लाइट से पहले चेकिंग में स्कैनर पर संदिग्ध वस्तु दिखी, तलाशी में बैग से तीन लाइव कारतूस मिले।
पूछताछ में जैस्पर ने बताया कि वह अपने देश में शिकारी है और लाइसेंसी हथियार रखता है। कारतूस अनजाने में बैग में रह गए। लेकिन भारत में बिना परमिशन के कारतूस रखना गंभीर अपराध है, लिहाजा शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता देखते हुए आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि की आशंका को खारिज किया जा सके। पुलिस का कहना है कि विदेशी होने के बावजूद कानून सबके लिए बराबर है, जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।





