आगरा: थाना किरावली क्षेत्र के गांव महूअर में शराब की दुकान पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। करीब 30-40 महिलाओं और युवकों की भीड़ ने लाठी-डंडों से लैस होकर ठेके पर धावा बोल दिया। आरोप है कि भीड़ ने ठेके में भारी तोड़फोड़ की, शराब की बोतलें बाहर निकालकर नष्ट कर दीं और गल्ले से 22,840 रुपये की नकदी लूट ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना बीते दिनों की है। गांव में शराब ठेका खुलने के बाद से शराबियों की बढ़ती गतिविधियां, झगड़े, गाली-गलौज और घरेलू कलह से महिलाएं और परिजन परेशान थे। कई शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ता गया, जो अंततः इस बवाल में बदल गया।
अंग्रेजी शराब ठेके का संचालन वकील खां और देशी शराब का श्यामवीर करता है। पीड़ित सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने 40 अज्ञात महिलाओं-पुरुषों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बवाली गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी निरीक्षक अंकुर गुप्ता ने हिंसा को समझ से परे बताया और कहा कि परेशानी होने पर शिकायत की जा सकती थी। उन्होंने ठेके से नकदी लूट की पुष्टि की। साथ ही, हिंसा भड़काने वाले संदिग्धों की गोपनीय जांच चल रही है।
दूसरी ओर, ग्रामीणों (गुप्त नाम पर) ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव का एक युवक ठेकेदार से रंगदारी मांग रहा था। सेल्समैन के मना करने पर उसने महिलाओं को भड़काकर हमला करवाया।
यह घटना उत्तर प्रदेश में शराब ठेकों के खिलाफ बढ़ते ग्रामीण विरोध का हिस्सा लगती है, जहां महिलाएं अक्सर परिवारों पर पड़ते असर से नाराज होकर प्रदर्शन करती हैं।





