फतेहाबाद/आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों से अफरा-तफरी मच गई। पहले हादसे में तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें बस कंडक्टर घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना में एक ट्रौला अनियंत्रित होकर पलट गया, हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
पहली घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 3.600 की है। दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक बस, जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे, कोहरा और तेज रफ्तार के कारण आगे चल रहे अज्ञात ट्रक से पीछे से टकरा गई। बस को सोनू यादव पुत्र हीरालाल, निवासी तारा खुर्द थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकर नगर चला रहा था। दुर्घटना में बस कंडक्टर दीपक पुत्र हरिश्चंद्र, निवासी गांव औरंगाबाद थाना सिरौली, जनपद बरेली घायल हो गया। हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा तथा यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी सोवरन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल कंडक्टर को उपचार के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया। वहीं बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से सुरक्षित रवाना कराया गया।
दूसरी घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे थाना दौकी क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 14.200 पर हुई। चावल से लदा ट्रौला संख्या एनएल01एजे 3541 तेज गति और डायवर्जन पोइंट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डौकी सुनीत शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





