फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घाघपुरा में 12 सितंबर को घर में घुसकर हुई मारपीट तथा फायरिंग की घटना में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के एक आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने धीमिश्री से गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर फतेहाबाद तरुण धीमान के मुताबिक गत 13 सितंबर को थाना फतेहाबाद में श्री भगवान निवासी घाघपुरा ने लिखित तहरीर दी गई की 12 सितंबर की रात को वह घर में अपने परिवारी जनों के साथ खाना खा रहे थे । तभी गांव के ही विश्वनाथ, गौतम, पवन पुत्रगण मोहकम सिंह, संदीप पुत्र राजकुमार, मोहित पुत्र पोप सिंह आदि लाठी डंडे आदि लेकर घर में घुस आए तथा मारपीट शुरू कर दी
इस दौरान संदीप ने पंकज पुत्र रमेश को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। जिससे वही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को फतेहाबाद पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी गौतम सिंह पुत्र मोहकम सिंह को धीमीश्री से गिरफ्तार कर लिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





