फतेहपुर सीकरी/आगरा: मंगलवार को करीब 6 बजे भरतपुर से ऑटो में मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों का ऑटो फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से तेहरा मोरी वांध के समीप जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो में बैठे चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई तो वही मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक्सीडेंट की आवाज आते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए तुरंत तत्काल जिसकी सूचना सीकरी थाना पुलिस को दी एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होते ही सीकरी थाना पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से पहुंचकर वहां घायल राम भजन पुत्र बलदेव निवासी दुलारा गुड्डू पुत्र भूरे खां निवासी नगर बट्टू पुत्र गीता राम निवासी गुर्जरपुरा वासुदेव पुत्र भगवान सिंह निवासी सोनोटी को हाईवे से टीम एम्बुलेंस की मदद से सीकरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से मोटरसाइकिल गंभीर रूप से घायल देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





