आगरा: आगरा में उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (हाउसिंग बोर्ड) में वन टाइम सेटलमेंट (OTS) स्कीम के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को विभाग से जुड़ा बताकर एक युवती से करीब 6.50 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता वर्षा चौधरी (निवासी आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा; वर्तमान में दिल्ली में कार्यरत) ने बताया कि उनके पिता के नाम आवंटित मकान नंबर 232, सेक्टर-12 पर बकाया राशि का निपटारा कराने के लिए वे 2 फरवरी 2025 को आवास विकास कार्यालय पहुंचीं। वहां रिहान उद्दीन और शमशाद ने उनसे संपर्क किया और खुद को OTS मामलों का जानकार बताकर बकाया कम कराने का लालच दिया।
आरोपियों ने फर्जी कंप्यूटर प्रिंटआउट दिखाकर 11.50 लाख बकाया बताया और मकान निरस्त होने की धमकी दी। 8 फरवरी को रिहान के खाते में पेटीएम से 1 लाख, फिर 4 लाख नकद और फर्जी रसीदें देकर, 21 मई को 1 लाख की डीडी और शमशाद के पुत्र शाहदान खान के खाते में 6 हजार ट्रांसफर कराए गए। कुल मिलाकर 6.50 लाख रुपये ठग लिए।
जांच में सभी रसीदें और OTS स्लिप फर्जी निकलीं। पैसे मांगने पर आरोपियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने ऑडियो रिकॉर्डिंग, चैट और डिजिटल साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं।
थाना सिकंदरा पुलिस ने रिहान उद्दीन, शमशाद और शाहदान खान के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने गहन जांच की बात कही है।





