आगरा: थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी में 29 नवंबर की रात हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की गई 1,02,000 रुपये की नकदी बरामद कर ली। पकड़ा गया आरोपी लंबे आपराधिक इतिहास वाला बताया जा रहा है।
घटना का विवरण: नगला पदी निवासी पीड़ित परिवार 15 नवंबर को बाहर गया हुआ था। 30 नवंबर को उनके साले की बेटी ने फोन पर सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं। घर लौटने पर मकान मालिक ने देखा कि अलमारी में रखी कीमती नकदी और सामान गायब हो चुका है। इसके बाद पीड़ित ने थाना न्यू आगरा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई: जांच के दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने खासपुर चौराहे के पास अभियुक्त प्रभु दयाल उर्फ तंगा (निवासी रुनकता) को धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय उसके पास से चोरी की पूरी 1.02 लाख रुपये की रकम बरामद कर ली गई।
पूछताछ में आरोपी ने 29 नवंबर की रात नगला पदी में चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रभु दयाल उर्फ तंगा एक पुराना और शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से करीब 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस का बयान: थाना न्यू आगरा पुलिस ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। आगे की जांच जारी है और आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा रही है।





