आगरा: जनपद आगरा के खंदौली कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। विगत दिवस दिनदहाड़े बैंक से घर लौट रही एक 54 वर्षीय महिला को बाइक सवार दो युवकों ने निशाना बनाया। ठगों ने बातों में उलझाकर टप्पेबाजी की और महिला से 10 हजार रुपये नकद तथा कानों में पहने सोने के कुंडल उतरवा लिए। इसके बाद आरोपी बाइक पर तेजी से फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़िता की आपबीती: थाना खंदौली क्षेत्र के पलटू की प्याऊ, गोविन्दपुर निवासी अंजू शर्मा (पत्नी स्व. अनिल शर्मा) कस्बे स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा में खाते से जुड़े कागजात जमा करने गई थीं। बैंक कर्मियों ने उनके साथ लाई 10 हजार रुपये की रकम जमा नहीं की और अगले दिन आने को कहा। इसके बाद अंजू पैदल ही घर की ओर निकल पड़ीं।
आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर सीएचसी खंदौली के पास पहले से खड़ी बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। बातचीत के बहाने उलझाकर ठगों ने टप्पेबाजी की और नकदी व जेवर लूट लिए। सहमी हुई महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच शुरू: सूचना पर थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस दबाव में कम रकम दिखाकर मामला दर्ज कर रही है, जिससे पीड़ित पक्ष में असंतोष है।
सुरक्षा चिंता बढ़ी: खंदौली जैसे छोटे कस्बे में दिनदहाड़े ऐसी वारदात से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस से अपील है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए ताकि इलाके में शांति बहाल हो।





