टेंपो पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त सड़क पर बिखरे अंडे
फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद-आगरा मार्ग पर ग्राम बाजिदपुर के पास सोमवार को एक निजी बस ने अंडे ले जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपो के चालक और परिचालक घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर अंडे बिखर गए। टेंपो मालिक दयाल प्रसाद के अनुसार, इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। दयाल प्रसाद पुत्र अशोक कुमार, निवासी लक्ष्मण नगर, अर्जुन नगर, आगरा ने डौकी थाने में बस चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। डौकी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





