मुरैना/मप्र। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ लोकसभा सांसद शिवमंगल सिंह तोमर द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकशी, एथलेटिक सहित विभिन्न खेल शामिल हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद तोमर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग में खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव से खिलाड़ियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी यह सिद्ध करती है कि क्षेत्र के युवा प्रतिभावान, अनुशासित और सामूहिक शक्ति से पूर्ण हैं।
सांसद ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का महत्वपूर्ण माध्यम है। महोत्सव के जरिए ग्रामीण खिलाड़ी जिला, संभाग और राज्य स्तर तक अपनी पहचान बना सकेंगे तथा प्रदेश और देश को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मंडल स्तरीय टीम का चयन विधानसभा स्तर पर होगा, इसके बाद जिला स्तरीय टीम के साथ फाइनल होगा।

कार्यक्रम में भाजपा के निर्वतमान जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनरेश शर्मा, वरिष्ठ नेता वल्लभ दंडोतिया, महामंत्री श्री सोनू परमार, उपाध्यक्ष मधु दंडोतिया, अरुण परमार, भावना जालौन, सह प्रभारी चारु दंडोतिया, जिला मंत्री राजीव कंसाना, राजेश सिकरवार, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप दंडोतिया, मंडल अध्यक्ष सोनू शर्मा, राकेश गुप्ता, दिलीप पिप्पल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धर्मेंद्र उपाध्याय, हरिओम उपाध्याय सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खेल शिक्षक, मातृशक्ति, वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





