फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा में लड़ते-लड़ते आवारा सांड और भैंस गहरे कुएं में जाग गिरे, ग्रामीणों ने पशुओं को निकालने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन नहीं निकाला जा सका ,तब देर शाम पुलिस प्रशासन व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची कई घंटे चले रेस्क्यू के बाद विगत देर शाम गहरे कुएं से पशुओं को निकाला जा सका ,जिसमें सांड की मृत्यु हो गई।
ग्राम प्रधान कलुआ सिंह ,ग्रामीण होला पहलवान , रामनिवास मुखिया , रामावतार फौजदार , हीरेंद्र फौजदार आदि ने बताया सरकारी कॉलेज नानिग राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समीप पुराने व गहरे कुएं में विगत शाम आवारा सांड व भैंस लड़ते लड़ते जा गिरे , ग्रामीणों ने निकालने की काफी प्रयास किया नहीं निकल जाने पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब हाइड्रा और जेसीबी की मदद से आवारा पशुओं को रस्सियों की मदद से कुएं से निकाला जा सका , रेस्क्यू किए जाने तक आवारा सांड की मौत होग गई , कुए से पशुओं को निकल जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





