फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी महिला ने सीएम पोर्टल व थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री के पति ने बिना तलाक लिए ही दूसरी महिला से शादी कर ली हैं , जब उसे इस बात की शिकायत की तो बेटी के पति ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता की है ,पीड़ित महिला ने मुकदमा दर्ज कारवाही की मांग की है ।
कस्बा की इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी महिला संता देवी ने बताया कि उसने अपनी पुत्री पूनम की शादी नगला जसोल थाना कागारौल निवासी योगेश पुत्र भगवान दास के साथ दहेज़ के संग की थी,मेरी पुत्री पूनम पर एक लड़का भी है शादी के कुछ दिन बाद मारपीट होने पर कई बार पंचायती हुई।
उसके बाद मेरी पुत्री मायके की आ गई,तभी से बेटी के पति योगेश ने पुत्री को ले जाने की कोई पहल नहीं की और गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है, हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बिना तलाक लिए दूसरी शादी नहीं हो सकती, महिला ने पुलिस से जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है।
- रिपोर्ट दिलशाद समीर





