फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुरा में एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई। अज्ञात चोर नलकूप के बाहर खड़ी ट्राली को चुरा ले गए। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को फतेहाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कृपालपुर निवासी सुरेश चंद्र पुत्र श्री भगवान की ट्रैक्टर ट्राली उनके नलकूप के बाहर खड़ी थी। यह घटना गत 3 दिसंबर की रात करीब 12 बजे हुई, जब अज्ञात चोर ट्राली को ट्रैक्टर से जोड़कर ले गए।
सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने ट्राली का पता लगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान आरोपियों को ट्रैक्टर से ट्राली ले जाते हुए देखा गया। सुरेश चंद्र ने बृहस्पतिवार को फतेहाबाद पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस अब आरोपियों और चोरी हुई ट्राली की तलाश कर रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





