फतेहाबाद/आगरा: एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने बृहस्पतिवार को तहसील मुख्यालय पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी 12 दिसंबर को होने वाली बीएलओ और बीएलए बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
यह बैठक मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित की गई थी। एसएआर (संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान) की तिथि आगे बढ़ाने की सूचना से पूर्व एसडीएम ने कार्यकर्ताओं को अनुपस्थित (एब्सेंट), स्थानांतरित (शिफ्टेड) और मृतक मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई। उन्होंने इस कार्य को अंतिम रूप देने पर जोर दिया।
एसडीएम ने आगामी बीएलओ और बीएलए की चार स्थानों पर होने वाली बैठकों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से इन बैठकों में उपस्थित रहने की अपील की।
बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार बब्लेश कुमार और नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भाजपा से संदीप गुप्ता, नितिन पंछी, योगेश चौहान, मुकेश पचौरी, योगेश बघेल, रामसनेही वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा; समाजवादी पार्टी से आशीष शर्मा, अमन शेखर, असलम खान; बसपा से हरि सिंह अन्नोटीया और कांग्रेस से दीपक पोद्दार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





