आगरा। सिकंदरा थाने में चिकित्सक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर अभी तक रद्द नहीं होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गुरुवार से हड़ताल का ऐलान किया है। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जनरल बॉडी मीटिंग में यह निर्णय लिया है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि डॉ. अनुराग बंसल से संबंधित प्रकरण पर गंभीर चिंतन किया गया। सदस्यों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अपनाए गए तरीके पर आक्रोश और असंतोष व्यक्त किया। कहा कि डॉ. अनुराग बंसल के विरुद्ध दर्ज एफआईआर को तत्काल निरस्त किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए थाना सिकंदरा के एसएचओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
आईएमए ने कहा कि पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में कल से हड़ताल की जाएगी। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा का कहना है कि उपरोक्त दोनों मांगों पर उचित और शीघ्र कार्रवाई न होने की स्थिति में चिकित्सक कल दोपहर 12 बजे से हड़ताल करेंगे।





