आगरा। मंगलवार सुबह लगभग 11.30 बजे आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। किलोमीटर 18 के पास बने डायवर्जन पर तीन कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कारें डीएल 8 सी एएम 0706, एचआर 96सी 0437 और यूपी 65 बीडी 1259 भीषण रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में अनुज पुत्र रामेंद्र सिंह,निवासी सौरिख, कन्नौज, इंद्रेश पुत्र रामेंद्र सिंह निवासी सौरिख, कन्नौज और दो कार चालक सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं एक अन्य यात्री गौरव सुरक्षित बताए गए हैं।
घटनास्थल पर तुरंत राहत पहुंचाते हुए घायलों को एंबुलेंस द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है। घायलों के परिजन भी आगरा पहुंच चुके हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद के इंस्पेक्टर तरुण धीमान पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। यूपीडा की क्रेन की सहायता से तीनों क्षतिग्रस्त कारों को हटाकर टोल प्लाज़ा 21 पर खड़ा कराया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। डायवर्जन पर वाहनों की आवाजाही को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है।





