फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 28.600 पर देर रात कार और पिकअप की टक्कर हो गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा बगल में चल रही पिकअप के अचानक पास आने से हुआ।
जानकारी के अनुसार कार चालक अमर कुमार (25 वर्ष), पुत्र महेंद्र सोनी, निवासी पुराना सब्जी मंडी रोहतक, अपनी मां ललिता देवी (45 वर्ष), पत्नी शोभा (25 वर्ष), बहन चमेली कुमारी (26 वर्ष), बेटी आराध्या, बेटा शिवम और भांजे अभिषेक के साथ मुजफ्फरपुर, बिहार से रोहतक, हरियाणा जा रहे थे।
इसी दौरान पिकअप चालक रंजीत (35 वर्ष), निवासी ललित लक्ष्मीपुर हॉल्ट, राजनगर, मधुबनी (बिहार) की गाड़ी से उनकी कार भिड़ गई। हादसे में कार चालक के पुत्र को हल्की चोट आई।
घटना के बाद घायल बच्चे को यूपीडा एंबुलेंस से करीब रात्रि 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहाबाद लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी लुहारी, तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वाहनों को टोल 27 पर खड़ा कराया गया।और एक्सप्रेसवे पर यातायात पूरी तरह सामान्य है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





