आगरा। आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शनिवार को तहसील सदर के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आगामी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रविवार को जिलेभर में व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रत्येक मतदाता अपने मतदाता संबंधी फॉर्म को किसी भी बूथ पर भरकर जमा कर सकता है। पत्रकार वार्ता में एसडीएम सदर सचिन राजपूत भी उपस्थित रहे।
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 75% फॉर्म की फीडिंग पूरी हो चुकी है, जबकि फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में 84% डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन आंकड़ों को बेहतर बनाने और शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए रविवार का विशेष अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जिलाधिकारी के अनुसार प्रत्येक बीएलओ रविवार सुबह से अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। किसी भी मतदाता का फॉर्म खो गया हो, फट गया हो या अधूरा रह गया हो, वह अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से नया फॉर्म लेकर भर सकता है और वहीं जमा भी कर सकता है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में सुधार, संशोधन और जोड़ने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है, इसलिए अंतिम दिन का इंतजार न करते हुए सभी मतदाता अपना फॉर्म जल्द से जल्द भरें और बीएलओ को सौंपें। जिलाधिकारी ने आगरा के समस्त मतदाताओं से अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की है।
जिला प्रशासन का मानना है कि मतदाता सूची में समय पर संशोधन करने से आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित नहीं होना पड़ेगा। इसलिए विशेष अभियान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।





