आगरा। कमला नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम लोहिया नगर क्षेत्र में चल रहे सट्टा खाई–बाड़ी के अड्डे का पर्दाफाश किया। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चुन्नी लाल स्कूल के पास स्थित एक मकान पर अचानक दबिश दी, जहां एक कमरे में अवैध सट्टेबाजी संचालित की जा रही थी।
जैसे ही पुलिस कमरे में दाखिल हुई, उन्हें दो युवक मेज पर रकम और नंबर के आधार पर खाई–बाड़ी करते मिले। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अंधेरे और पास की छतों का फायदा उठाकर दो अन्य युवक फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, निवासी राधा नगर और भारत कुमार, निवासी लोहिया नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे प्रवीण उर्फ हप्पू और अनूप के निर्देश पर सट्टा संचालन कर रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही दोनों मुख्य आरोपी मौके से भाग निकले।
छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे से कई अहम सामान ₹4,620 नकद, काले रंग की कम्प्यूटराइज मशीन, दो मोबाइल फोन, दो डायरी और सट्टे की पर्चियां मिले। डायरी में सट्टे का पूरा हिसाब-किताब दर्ज पाया गया और मोबाइल फोन की गैलरी में भी पर्चियों के फोटो मिले। जिससे पुलिस ने उनकी गतिविधियों की पुष्टि कर ली है।
पुलिस ने सभी बरामद सामग्री को सील कर लिया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं फरार युवकों प्रवीण उर्फ हप्पू और अनूप की तलाश के लिए पुलिस ने दबिशें तेज कर दी हैं। क्षेत्र में अवैध सट्टेबाजी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों के लिए राहत की खबर है।





