फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद में माथुर वैश्य समाज के रीति-रिवाजों पर आधारित पुस्तक ‘लाडली कृपा’ का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। इस पुस्तक का उद्देश्य समाज के रीति-रिवाजों को आसानी से समझाना है। महिलाओं ने एक वर्ष के कठिन परिश्रम से इस पुस्तक का संकलन किया है।
अब इन महिलाओं ने समाज के हर परिवार तक इस पुस्तक को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वे घर-घर जाकर ‘लाडली कृपा’ का निशुल्क वितरण कर रही हैं, ताकि हर घर में समाज के रीति-रिवाजों की जानकारी उपलब्ध हो सके।
शमशाबाद रोड और सदर बाजार जैसे क्षेत्रों में इस पुस्तक का निशुल्क वितरण किया गया। इस कार्य में ऋतु सुधीर गुप्ता, गुंजन गौरव गुप्ता और खुशबू अनुराग के साथ आलोक गुप्ता बछरवार ने भी सहयोग किया।
लाडली कृपा’ पुस्तक की संपादक आकांक्षा पायल गुप्ता ने बताया कि फतेहाबाद में यह उपयोगी पुस्तक सभी परिवारों को निशुल्क वितरित की जा रही है। उन्होंने अपील की कि यदि किसी परिवार तक यह पुस्तक नहीं पहुंची है, तो वे ‘टीम लाडली कृपा’ की किसी भी महिला सदस्य से संपर्क करें, ताकि पुस्तक उन तक पहुंचाई जा सके।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





