आगरा। कमला नगर स्थित सिंधू भवन में बुधवार को सिंधी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी एवं श्याम भोजवानी के नेतृत्व में समाज के सदस्यों ने एकजुट होकर एसआईआर की आवश्यकता, प्रक्रिया और महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में मौजूद सिंधी समाज के लोगों को बताया गया कि एसआईआर प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति और समयबद्ध सत्यापन अत्यंत अहम है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 11 तारीख अंतिम तिथि है, इसलिए सभी समाजजन अपने-अपने बीएलओ से संपर्क कर क्षेत्रवार वोटों का सत्यापन और पुष्टि अवश्य करा लें।
बैठक में समाज के नेताओं ने कहा कि एसआईआर नागरिकों के मताधिकार और पहचान को अद्यतन रखने का सशक्त माध्यम है। सिंधी समाज की इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर समय से प्रक्रिया पूर्ण कराना है।
बैठक में उपस्थित समाजजनों ने अन्य समुदायों से भी आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों में एसआईआर जागरूकता को बढ़ावा दें, ताकि अधिकतम नागरिक अंतिम तिथि से पहले अपना कार्य पूरा कर सकें।
बैठक में मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, श्याम भोजवानी, परमानंद आतवानी, जगदीश डोडानी, गुरमुख वयानी, मनोज केसवानी, लक्ष्मणदास रामतरी, अमर कंधारी, जय कलवानी, महेश नारायणी, बाबूलाल दयानी, दीपक केसवानी, रवि चांदला, सुनीता भोजवानी, शिविका बजाज, अंजू बजाज, वर्तिका वयानी, अजय आदि उपस्थित रहे।





