वाराणसी। कला और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संगीत एवं मंच कला संकाय (रीवाकोठी छात्रावास) में अब प्रत्येक सप्ताह ‘रसिक रविवार’ नामक साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मालवीय म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन और राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ 23 नवंबर 2025 को हुआ।
साप्ताहिक संकल्प और मनमोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत में मालवीय म्यूजिक एंड आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी और राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय सह समन्वयक (संगीत) की प्रमुख उपस्थिति में यह संकल्प लिया गया कि यह मंच अब प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे निरंतर सक्रिय रहेगा।
उद्घाटन समारोह में युवा कलाकारों ने मनमोहक शास्त्रीय कलाओं का प्रदर्शन किया। इनमें आदित्य शंकर ठाकुर (गायन), महेश सरस्वती (बांसुरी वादन), और अमरेश कुमार (कथक नृत्य) शामिल थे। इन्हें राघव व हिमांशु कुशवाहा (तबला) और ऋतिक शुक्ला (संवादिनी) ने संगत प्रदान की।
कलाकारों का सम्मान
युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, फाउंडेशन ने घोषणा की है कि इस मंच पर प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक कलाकार को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने कलाकारों और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। ‘रसिक रविवार’ की यह पहल वाराणसी के सांस्कृतिक परिदृश्य को समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- डॉ. उदय शंकर भगत वाराणसी





