खेरागढ़/आगरा। राजधानी लखनऊ स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में विकसित उत्तर प्रदेश फॉर विकसित भारत 2047 विषय पर आयोजित कंसल्टेशन वर्कशॉप में नगर पंचायत खेरागढ़ ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यशाला में नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार होने तक निरंतर कार्य करते रहना है।

इस अवसर पर मंत्री ए. के. शर्मा ने नगर पंचायत खेरागढ़ द्वारा संचालित कान्हा गौशाला के संचालन, स्वच्छता एवं व्यवस्था में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने इस दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू एवं नगर पंचायत प्रशासन को बधाई दी।
इस कार्यक्रम में आगरा जिले से केवल नगर पंचायत खेरागढ़ के चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू को आमंत्रित किया गया, जो स्वयं में खेरागढ़ के विकास कार्यों की उपलब्धियों का बड़ा प्रमाण है।
बैठक के दौरान चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने पीएम स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाए जाने का सुझाव भी रखा, जिसकी सराहना की गई।
कार्यक्रम में महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, प्रोग्राम डायरेक्टर नीति आयोग अन्ना रॉय, प्रमुख सचिव नगर विकास, निदेशक एवं सचिव नगर विकास, हाउसिंग कमिश्नर, नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर





