फतेहपुर सीकरी/आगरा। उपजिलाधिकारी किरावली नीलम तिवारी द्वारा कस्बा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामजीलाल शर्मा में बीएलओ के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ को मतदाता सूची से जुड़े कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर और पूर्ण शुद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम नीलम तिवारी ने बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा प्राप्त फॉर्मों के सही तरीके से भराव एवं संकलन का कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की त्रुटि, लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य संवेदनशील प्रकृति का होता है, इसलिए सभी बीएलओ अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर किसी बीएलओ द्वारा लापरवाही पाई जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी शामिल हो सकती है।
बैठक के दौरान एसडीएम ने अभियान से संबंधित दिशा-निर्देश साझा किए और सभी को क्षेत्र में उपस्थित रहकर सौंपे गए दायित्वों का पालन करने के लिए कहा। प्रशासन ने उम्मीद जताई कि विशेष पुनरीक्षण अभियान को प्रभावी ढंग से पूरा किया जाएगा।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





