फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद के अवन्तिबाई चौराहे पर मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े दुकानदार पर हमले और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। रहीम भाई मंसूरी नामक दुकानदार ने आरोप लगाया कि कुछ हिंदूवादी संगठन के सदस्य उसकी चिकन शॉप पर पहुंचे और दुकान बंद कराने का दबाव बनाया था । इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
दुकानदार के अनुसार आरोपियों ने राम मंदिर पर केसरिया झंडा फहराने के कारण दुकान बंद कराने की बात कहते हुए गाली-गलौज की, डराया-धमकाया और मारपीट की। विवाद बढ़ने पर दुकानदार की शॉप जबरन बंद करा दी गई। घटना का वीडियो खुद कुछ हिंदूवादी सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद मामला तेजी से सामने आया।
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी, लेकिन वीडियो और घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने राम उर्फ़ कटप्पा नामक एक व्यक्ति को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी फतेहाबाद पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं और वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, हालांकि पुलिस सतर्कता के साथ निगरानी बनाए हुए है।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता





