फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के ग्राम खंडेर के नजदीक बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार फतेहाबाद के बाह रोड पर ग्राम खंडेर के नजदीक के ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी घटना में बाइक पर बैठे हरीश चंद तथा बबलू निवासी फिरोजाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी फतेहाबाद पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही घायलों को उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा है। तथा उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





