फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद की एसडीएम स्वाति शर्मा ने मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के कार्य में लापरवाही बरतने वाले आठ बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ को नोटिस जारी किए हैं। तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही एस आई आर के काम को 27 नवंबर तक 70% करने के आदेश दिए हैं जारी किया है ।
इन बीएलओ में प्राथमिक विद्यालय बड़ोदरा खुर्द भाग संख्या 165 के बीएलओ दलवीर सिंह, प्राथमिक विद्यालय पूठा झील भाग संख्या 150 के बीएलओ अजय प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय कोठी चार बीघा के भाग संख्या 95 के बीएलओ शिवनारायण, प्राथमिक विद्यालय बड़ोदरा खुर्द की भाग संख्या 166 की बीएलओ भावना शर्मा, प्राथमिक विद्यालय धोर्रा भाग संख्या 285 के बीएलओ रामनरेश, प्राथमिक विद्यालय बांस दौलत राम भाग संख्या 99 के बीएलओ भगवान सिंह, प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद प्रथम भाग संख्या 107 के बीएलओ नीरज गौतम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय महाराजपुर भाग संख्या 246 के बीएलओ अभिषेक कुमार वर्मा शामिल है।
एसडीएम ने इन सभी बीएलओ को उनके कार्य में ढलाई भरने के लिए नोटिस जारी किया है । तथा चेतावनी दी है कि यदि 27 नवंबर तक एस आई आर का 70% काम नहीं किया तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम धारा 1950 की धारा 32(1) के तहत उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





