फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद निबोहरा रोड पर सोमवार शाम एक कैंटर ने एक बाइक में टक्कर मार दी ,जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार के ग्राम बीलपुरा निवासी पातीराम अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार शाम करीब 4:00 बजे फतेहाबाद से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी बीच रेलवे पुलिया के नजदीक फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर एक कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कैंटर चालक, कैंटर को लेकर भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पातीराम के परिजनों को दी ।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





