आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में रविवार दोपहर शाहदरा फ्लाईओवर पर हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। बाई का बाजार, सिकंदरा निवासी 21 वर्षीय प्रेम कुमार, जो जूता फैक्ट्री में कारीगर था, अपने दोस्तों के साथ फिरोजाबाद घूमकर लौट रहा था। दोपहर करीब तीन बजे एत्मादपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रेम कुमार बाइक समेत कार में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक रुकने के बजाय वाहन को और तेज चलाने लगा, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक पंक्चर खड़ी संदिग्ध कार को पकड़ा भी गया, लेकिन डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह कार घटना में शामिल नहीं मिली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। मृतक के परिजन शाहदरा चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई।
सिकंदरा चौराहे पर दूसरा हादसा, तेज रफ्तार की भेंट चढ़े 46 वर्षीय संजीव
उधर, रविवार रात को सिकंदरा चौराहे पर अकबर के मकबरे के गेट के सामने हुआ दूसरा सड़क हादसा भी अत्यंत दुखद रहा। गैलाना सिकंदरा निवासी संजीव (46) स्कूटी से रुनकता की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गलत दिशा से तेज गति में आ रही एक बाइक अचानक उनकी स्कूटी के सामने आ गई। उसे बचाने की कोशिश में संजीव का संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही बस की चपेट में वे आ गए।
संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चौराहे पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गलत दिशा से आने वाले वाहन इस क्षेत्र में आए दिन खतरा बनते जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।





