फतेहाबाद/आगरा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता गहन निरीक्षण अभियान एस आई आर के तहत अब ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी एसआईआर में सहयोग करेंगे । अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल ने इस संदर्भ में आशा एवं संगिनी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान एस आई आर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रशासन पूरी तरह व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। अब एस आई आर में सहयोग देने के लिए स्वास्थ्य कर्मी भी लगाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली आशा स्वास्थ्य कर्मी एवं संगिनी स्वास्थ्य कर्मियों को भी संबंधित बीएलओ का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल ने बताया कि फतेहाबाद विकासखंड में 211 आशा स्वास्थ्य कर्मी एवं 10 संगिनी है । इन सभी को अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ का एस आई आर अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एस आई आर शासन की प्रमुख प्राथमिकता की योजना है। इसमें ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





