आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की अटलपुरम टाउनशिप के फेज-1 को मिली सफलता के बाद अब फेज-2 (सेक्टर 4, 5, 6 एवं 7) में आवासीय भूखण्डों के पंजीकरण की प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो गई है। पंजीकरण का शुभारंभ मंडल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जनहित पोर्टल (janhit.upda.in) और एडीए पोर्टल (adaagra.org.in) पर “New Registration” बटन क्लिक कर किया गया।
इस अवसर पर फेज-2 की विस्तृत बुकलेट का विमोचन भी मंडल आयुक्त, एडीए उपाध्यक्ष, सचिव एवं बोर्ड सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंडल आयुक्त ने एडीए की समूची टीम को फेज-1 की पंजीकरण प्रक्रिया और लॉटरी ड्रॉ को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए सराहना दी।
उन्होंने निर्देश दिए कि फेज-2 की पूरी प्रक्रिया भी फेज-1 की तरह पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध हो। टाउनशिप का विकास उसी लेआउट और गुणवत्ता के अनुरूप हो, जैसे डेवेलपमेंट प्लान में प्रस्तावित है। निवासियों को सभी आधुनिक, सुरक्षित और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ।
अटलपुरम टाउनशिप फेज-2 में 518 प्लॉट उपलब्ध
एडीए उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि फेज-2 में कुल 518 आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें 156 एमआईजी-3, 214 एचआईजी और 148 सुपर एचआईजी शामिल हैं। टाउनशिप को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, पर्यावरण अनुकूल एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता, भूखण्ड विवरण या किसी अन्य जानकारी हेतु आवेदक 0562-2510070 और 9084407890 पर संपर्क कर सकते हैं।





