आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी ) आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में यात्री सेवाओं के विस्तार को लेकर तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है। लक्ष्य है कि खंदारी स्थित आरबीएस रैंप से लेकर सिकंदरा तक के शेष ऐलिवेटेड सेक्शन को जल्द से जल्द तैयार कर अगले चरण की मेट्रो सेवाएं शुरू की जा सकें।
यूपीएमआरसी ने प्रथम कॉरिडोर के शेष ऐलिवेटेड हिस्से में अब तक 681 पाइल, 130 पाइलकैप, 117 पिलर (पियर), 88 पियरकैप, 130 यू-गर्डर का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस सेक्शन में कुल 722 पाइल, 152 पाइलकैप, 152 पियर, 131 पियरकैप, 272 यू-गर्डर का परिनिर्माण होना है। इन संरचनाओं की कास्टिंग अरतौनी स्थित कास्टिंग यार्ड में तेज गति के साथ की जा रही है।
रात में निर्माण कार्य को सुरक्षित बना रहा इंपैक्ट प्रोटेक्शन व्हीकल
निर्माण के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेट्रो निर्माण के लिए इंपैक्ट प्रोटेक्शन व्हीकल (ईपीवी ) का उपयोग हो रहा है। इसमें तेज रोशनी वाले फ्लैशर, लेन डायवर्शन इंडिकेटर, दूर से ही दृश्यता बढ़ाने वाली एलईडी लाइट्स लगी हैं। इनकी मदद से निर्माण स्थल के पास से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से सचेत कर दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा रहा है।
अंडरग्राउंड सेक्शन में भी तेजी से काम
ताज ईस्ट गेट से मनःकामेश्वर स्टेशन तक आगरा मेट्रो का संचालन सफलतापूर्वक जारी है। इसके आगे के भूमिगत हिस्से में टनल निर्माण पूरी तरह समाप्त हो चुका है। अब ट्रैक बिछाने व सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है। इस भूमिगत सेक्शन के सभी 4 स्टेशन पहले ही सिविल वर्क के स्तर पर पूर्ण हो चुके हैं। वर्तमान में इनकी फिनिशिंग, आंतरिक संरचना और सिस्टम इंटीग्रेशन जैसे काम पूरे जोर-शोर से किए जा रहे हैं।





